Monday, February 17, 2025

Air Force Song


 My Version

[Chorus]

सूर्य के वीरो लो अभिनन्दन ।

सूर्य के वीरो ले लो प्रण ॥

सूर्य के वीरो लो अभिनन्दन ।

सूर्य के वीरो ले लो प्रण ॥

[Verse]

वायु सेना की है ये आन,

पीछे हो या करे कमान ।

बन खतरा कोई आए अगर,

छाए नभ पर काल समान ।

[Bridge]

छाए नभ पर काल समान,

वायु सेना सबसे महान ॥

[Verse]

नीली वर्दी वालों के दल,

है निराली तुम्हारी शान ।

देश पुकारे जब तुम को ,

करो आक्रमण सीना तान ।

[Bridge]

करो आक्रमण सीना तान ।

दीप्त होकर, छू लो आसमान ॥

[Verse]

समय कैसा भी हो विकट मगर,

विकराल काल बन लड़ो समर ।

देश के नभ पर जब फैलाओ पर ,

कर प्रहार लौट आओ घर ।

[Bridge]

सूर्य के वीरो ले लो प्रण ।

शत शत है तुमको नमन ॥

[Verse]

वायु यान है जिसके गतिमान,

पराक्रम भरा हुआ हर काम ।

ऊँचे इरादे और ऊँची उड़ान ,

प्रहार शक्ति की ये पहचान ।

[Bridge]

ऊँचे इरादे और ऊँची उड़ान ,

विजयी भव ! भारत महान ॥

[Chorus]

ऊँचे इरादे और ऊँची उड़ान ,

विजयी भव ! भारत महान ॥

ऊँचे इरादे और ऊँची उड़ान ,

विजयी भव ! भारत महान ॥

Air Force Song

 My Version [Chorus] सूर्य के वीरो लो अभिनन्दन । सूर्य के वीरो ले लो प्रण ॥ सूर्य के वीरो लो अभिनन्दन । सूर्य के वीरो ले लो प्रण ॥ [Verse] व...